खून से सने रिश्ते : पांच मौत से डरे परिवार ने रची साजिश, अपनों ने ही अंधविश्वास में महिला को काटकर छत से फेंका
काला जादू (तंत्र-मंत्र) के शक के चलते जो मामला सामने आया है, उसने सबको चौंका कर रख दिया है। डेढ़ वर्ष में एक के बाद एक लगातार पांच मौतों से परेशान पीड़ित परिजन विचलित हो उठे। शक इतना बढ़ गया कि वो अपना आपा खो बैठे। यह अंधा हत्याकांड घटित हुआ है रतलाम जिले में। अब जिले के रावटी थाना क्षेत्र में महिला की हुई अंधे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतका की जेठानी धन्नाबाई और उसके दो बेटों शंकर भूरिया व बापू भूरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शक था कि मृतका तंत्र-मंत्र करती है और उसके कारण ही उनके परिवार के पांच लोगों की अलग-अलग समय पर मौत हुई है। 23 और 24 सितंबर की दरमियानी रात ग्राम भीमपुरा में 48 वर्षीय नानीबाई उर्फ निर्मला पति कैलाश भूरिया अपने पांच पोते-पोतियों के साथ घर की छत पर सो रही थीं। तभी रात में दो लोग छत पर पहुंचे और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद उनका शव छत से नीचे फेंककर आरोपी भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल, थाना प्रभारी दीपक मंडलोई और अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच शुरू की। शनिवार को एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अंधविश्वास के चलते ही यह हत्या की गई। साजिश और हत्या का तरीका जांच में सामने आया कि आरोपी धन्नाबाई और उसके बेटे नानीबाई को डाकन (तंत्र-मंत्र करने वाली) मानते थे। घटना वाली रात शंकर और बापू बाइक से नानीबाई के घर पहुँचे। वे कुल्हाड़ी और लोहे की पाइप लेकर छत पर चढ़े। नानीबाई की बड़ी पोती लक्ष्मी (10 वर्ष) की नींद खुली तो उसे बहला-फुसलाकर नीचे भेज दिया। इसके बाद दोनों ने नानीबाई पर हमला कर उनकी हत्या कर दी और शव को छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से बाइक, कुल्हाड़ी और पाइप जब्त किए। ये भी पढ़ें-Indore News: दिग्विजय सिंह को दिखाए काले झंडे, फेंकी चूड़ियां और लगे "वापस जाओ" के नारे परिवार में लगातार मौतें, बढ़ा शक मृतका नानीबाई तंत्र-मंत्र सीखने अन्य गांवों और हुसैन टेकरी जावरा जाया करती थीं। आरोपियों के परिवार में पिछले डेढ़ वर्ष में पांच मौतें हुई थीं। शंकर की पहली पत्नी गंगाबाई की बीमारी से मौत कुछ समय बाद गंगाबाई की डेढ़ वर्षीय बेटी की मौत करीब सवा साल पहले शंकर के पिता बद्री भूरिया की मृत्यु उसके एक माह बाद बद्री के पिता मनजी भूरिया की मौत हाल ही में शंकर की दूसरी पत्नी रेखा की बीमारी से मौत इन लगातार मौतों से परेशान परिवार को शक हुआ कि नानीबाई तंत्र-मंत्र करके उनके घर पर विपत्ति ला रही है। इसी अंधविश्वास के चलते उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। ये भी पढ़ें-Indore News: घर-घर दस्तक, लाखों का लक्ष्य! RSS के पथ संचलन के पीछे क्या है योजना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:14 IST
खून से सने रिश्ते : पांच मौत से डरे परिवार ने रची साजिश, अपनों ने ही अंधविश्वास में महिला को काटकर छत से फेंका #CityStates #Ratlam #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MpNews #RatlamNews #CrimeNews #TantraMantra #Witchcraft #PoliceRatlamPolice #SubahSamachar