MP Board 10th Result 2025: हाईस्कूल में बेटियों का परचम; टॉप-5 में 12 विद्यार्थी, इनमें आठ केवल छात्राएं

MP Board 10th Result 2025 Out: मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम में इस बार लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टॉप 5 में कुल आठ लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं। जिन छात्रों ने अभी तक अपना परिणाम नहीं दखा है वे अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट पप जाकर देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं के परिणामों में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा। एमपी बोर्ड 10वीं में टॉप 5 की सूची में कुल आठ लड़कियां शामिल हैं, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट अंकों के साथ प्रदेशभर में नाम रोशन किया है। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। जबलपुर की शैजाह फातिमा ने 498 अंक, जबकि सीधी की मानसी साहू, उज्जैन की सुहानी प्रजापति, और रीवा की अंजली शर्मा ने 497 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थानों में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा सागर की सुम्बुल खान, दमोह की तरन्नुम रंगरेज, और नरसिंहपुर की प्राची कौरव ने 496 अंकों के साथ टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। यह भी पढ़ें:फेल हुए छात्रों के लिए राहत, 17 जून को दे सकेंगे पुनः परीक्षा; नहीं करना होगा सालभर इंतजार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 11:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



MP Board 10th Result 2025: हाईस्कूल में बेटियों का परचम; टॉप-5 में 12 विद्यार्थी, इनमें आठ केवल छात्राएं #Education #National #SubahSamachar