Hapur : सांसद अरुण गोविल बोले- VB-G RAM-G को लेकर जनता तक पहुंचे सही जानकारी, विपक्ष फैला रहा भ्रम
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने 'विकसित भारत-रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' के तहत गारंटी एक्ट जागरूकता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आबादी और मजदूरों तक इस महत्वपूर्ण बिल की जानकारी पहुंचाना है, जो ग्रामीण विकास के लिए एक अत्यंत आवश्यक कार्यक्रम है। गोविल ने इस बात पर जोर दिया कि जनता को पूरी और सही जानकारी मिले, ताकि किसी भी प्रकार का भ्रम न फैले। विपक्ष की बाधाओं और अभियान के उद्देश्य सांसद गोविल ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि विपक्ष अक्सर जनता तक सही जानकारी पहुंचने में बाधा डालने की कोशिश करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि सरकार की योजनाओं और गारंटी एक्ट के प्रावधानों को सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और श्रमिकों को उनके अधिकारों और लाभों के बारे में स्पष्ट जानकारी हो। यह मिशन भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें ग्रामीण समुदायों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण विकास में मिशन की भूमिका 'विकसित भारत-रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' का उद्देश्य ग्रामीण भारत में रोज़गार के अवसरों को बढ़ाना और आजीविका के साधनों को सुदृढ़ करना है। गारंटी एक्ट इस मिशन का एक अभिन्न अंग है, जो लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उनकी जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास करता है। सांसद गोविल ने इस बात पर बल दिया कि इस अभियान के माध्यम से, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे और सभी को विकास की धारा से जोड़ा जा सके। यह कार्यक्रम न केवल जानकारी प्रसारित करने का माध्यम है, बल्कि ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है। #WATCH | Hapur, Uttar Pradesh: On VB-G RAM G Act awareness campaign, BJP MP Arun Govil says, quot;The entire purpose of this campaign is to ensure that information about the Bill reaches the rural population and labourers. This is a very important program for rural development Our… pic.twitter.com/XAIz177lVcmdash; ANI (@ANI) January 26, 2026
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 05:45 IST
Hapur : सांसद अरुण गोविल बोले- VB-G RAM-G को लेकर जनता तक पहुंचे सही जानकारी, विपक्ष फैला रहा भ्रम #CityStates #Hapur #HapurNews #HapurTodayNews #HapurNewsToday #SubahSamachar
