बोस डेड-अलाइव से लेकर द फॉरगॉटन हीरो में दिखी नेता जी की कहानी, सुभाष चंद्र बोस पर बनी ये फिल्में-सीरीज

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा सिर्फ एक नारा नहीं था, यह आह्वान था देश के युवाओं को आजादी की लड़ाई में शामिल करने का, ब्रिटिश राज से आजादी पाने का। नेता जी सुभाष चंद्र बोस का दिया यह नारा और उनका जीवन आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है। आज नेता जीकी 129वीं जयंती (23 जनवरी 1897) है। इस अवसर पर जानिए, ऐसी कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जिनमें नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जीवन, संघर्ष, देश के लिए दिया गया उनका बलिदान दिखाया गया। सुभाष चंद्र (1966) साल 1966 में पियूष बोस निर्देशित बंगाली फिल्म सुभाष चंद्र में सुभाष चंद्र बोस के जीवन और योगदान को बखूबी दिखाया गया। इस फिल्म में उनका शुरुआती जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन की तरफ बढ़ते उनके कदमों को दिखाया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बोस डेड-अलाइव से लेकर द फॉरगॉटन हीरो में दिखी नेता जी की कहानी, सुभाष चंद्र बोस पर बनी ये फिल्में-सीरीज #Bollywood #National #SubhasChandraBoseMovies #NetajiSubhasChandraBoseFilms #BoseWebSeries #TheForgottenHeroMovie #Samadhi1950Film #BoseDeadOrAlive #GumnamiBengaliFilm #TheForgottenArmySeries #SubahSamachar