Bareilly News: दिनभर धूप और बादलों की आवाजाही, रात में मंडराए बादल

बरेली। तीन दिन तक करीब 50 मिमी बारिश के बाद मौसम खुशगवार हुआ है। मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। देर रात घने बादल छाए। कुछ इलाकों में रिमझिम हुई। मौसम विशेषज्ञ का दावा है कि अगले तीन दिन बादल मंडराएंगे पर बारिश के आसार कम हैं।मंगलवार सुबह बादलाें के साथ हुई पर उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से बारिश के अनुकूल माहौल नहीं बना। सुबह नौ बजे हवा चलने से बादल छंटे और धूप निकली, लेकिन हवा में मौजूद नमी से धूप की तपिश बेअसर रही। वहीं, दोपहर तीन बजे के बाद फिर बादल मंडराने लगे। करीब घंटेभर घने बादल छाने से बारिश की उम्मीद लगाए लोग नासाज हुए। शाम को भी बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग ने देर रात ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवा चलने और बारिश का अनुमान जताया। जहां भी अनुकूल माहौल बना, खंडवर्षा हुई। तापमान लुढ़कने से मौसम खुशगवार रहा।मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री कम 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि रात का तापमान तीन डिग्री बढ़त के साथ सामान्य से 1.6 डिग्री कम 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी 97 फीसदी दर्ज की गई। जिससे गर्मी का अहसास कम हुआ। ब्यूरो--मौसम इनपुट33.3 22.9धूप निकलेगी। हल्के, घने बादल छाएंगे। धूप निकलेगी।सूर्योदय 5:27सूर्यास्त 6:51तीन दिन में 50 मिमी बारिश के बाद मौसम अभी भी बारिश के अनुकूल बना है, देर शाम घने बादल छाए और कुछ इलाकों में हल्की, तेज बारिश हुई। पारा सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज हुआ। मौसम इनपुट के साथ खबर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दिनभर धूप और बादलों की आवाजाही, रात में मंडराए बादल #MovementOfSunshineAndCloudsThroughoutTheDay #CloudsHoveringAtNight #SubahSamachar