Chittorgarh : चित्तौड़ में फिर भालू की दस्तक, खेतों में दिखा जंगली मेहमान, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों में एक बार फिर भालू की मौजूदगी ने सनसनी फैला दी है। शनिवार सुबह यह भालू बूंदी रोड स्थित खेतों में देखा गया। इससे पहले दो दिन से भालू का मूवमेंट चित्तौड़ दुर्ग और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी देखा जा चुका है। वन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह भालू संभवतः अपने प्राकृतिक आवास से भटककर शहर की ओर आ गया है। विभाग का कहना है कि यह अपने आप वापस लौट जाएगा, लेकिन आमजन को उससे दूरी बनाए रखनी चाहिए। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या नजदीक जाने की कोशिश खतरे में डाल सकती है, क्योंकि भालू आक्रामक हो सकता है। ये भी पढ़ें:Jaipur News:एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर के साथ अभद्रता, लैंडिंग के बाद पुलिस के हवाले आरोपी यात्री जानकारी के अनुसार यह भालू तीन दिन पहले अभयपुर घाटा क्षेत्र में देखा गया था। शुक्रवार को यह चित्तौड़ दुर्ग के रतन सिंह महल क्षेत्र में नजर आया, जहां लोगों ने इसके फोटो और वीडियो भी बनाए। शनिवार सुबह यह बूंदी रोड स्थित खेतों में दिखाई दिया। खेत पर मौजूद किसानों ने भालू को देखकर आश्चर्य जताया और तुरंत एक-दूसरे को सतर्क करते हुए वन विभाग को सूचना दी। भोईखेड़ा निवासी राधेश्याम भोई के खेत पर उस समय खलबली मच गई, जब उसकी माता चूल्हे पर खाना बना रही थीं और भालू अचानक मकान के पीछे दिखाई दिया। राधेश्याम ने तुरंत मोबाइल से वीडियो बनाया और अपनी मां को सुरक्षित रहने के लिए आवाज लगाई। शोर सुनते ही भालू वहां से निकला और गंभीरी नदी के किनारे होते हुए संगम महादेव की ओर मानपुरा के खनन क्षेत्र की ओर चला गया। भालू की गतिविधियों के फोटो और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभयपुर घाटा, चित्तौड़ दुर्ग और अब खेतों में इसकी मौजूदगी के दृश्य लोगों ने कैमरों में कैद कर साझा किए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में जागरूकता और थोड़ी दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग की टीम वर्तमान में मानपुरा और भोईखेड़ा क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, भालू को न छेड़ें और उसकी सूचना तुरंत नजदीकी वन अधिकारी को दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 09:05 IST
Chittorgarh : चित्तौड़ में फिर भालू की दस्तक, खेतों में दिखा जंगली मेहमान, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह #CityStates #Chittorgarh #Rajasthan #BearKnocks #WildGuest #ForestDepartment #AdviceToBeCautious #AbhaypurGhata #BundiRoad #ChittorFort #SocialMedia #Viral #SubahSamachar