Lucknow News: 'अजादारी की रौनक हैं मातमी अंजुमनें'
लखनऊ। कर्बला के शहीदों का गम मनाने के लिए शब्बेदारी जारी है। हसनपुरिया स्थित इमामबाड़ा अबुतालिब में अंजुमन गुंचा ए मजलूमियां की शब्बेदारी में मौलाना कल्बे जवाद ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि मातमी अंजुमनें अजादारी की रौनक हैं। मौके पर अंजुमन के नौहाख्वान आले रजा और सचिव इमरान अख्तर ने मौलाना जवाद को सम्मानित किया। टूरियागंज स्थित इमामबाड़ा इरशाद नवाब में अंजुमन तस्वीर उल अजा की शब्बेदारी की मजलिस को मौलाना हसन जहीर ने खिताब किया। काजमैन स्थित हाता बुरान साहब में मजलिस को मौलाना अब्बास नासिर ने खिताब किया। ठाकुरगंज स्थित इमामबाड़ा मकसदे हुसैनी में मौलाना गुलरेज नकी, मंसूर नगर स्थित इमामबाड़ा हसन फराज में मौलाना दानिश जैदी, रुस्तमनगर स्थित रौजा ए बैतुल हुज्न में मौलाना जाफर अब्बास ने मजलिस को खिताब किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:45 IST
Lucknow News: 'अजादारी की रौनक हैं मातमी अंजुमनें' #LucknowNews #SubahSamachar