Rudraprayag News: नया वर्ष मनाने के लिए चोपता पहुंच चुके 1500 पर्यटक

नए साल के स्वागत के लिए पहाड़ तैयार है। जश्न मनाने के साथ ही प्राकृतिक खूबसूरती को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटकों का जमावड़ा पहुंच गया है। पर्यटक स्थलों के होटल, लॉज, रिजॉर्ट और होमस्टे फुल हो गए हैं। लैंसडौन में तो जिन पर्यटकों ने होटलों में एडवांस बुकिंग नहीं की थी उन्हें घूमकर मायूस लौटना पड़ रहा है। होटल मालिकों ने भी सैलानियों के मनोरंजन के लिए बोन फायर, म्यूजिक की व्यवस्था की है।चोपता पहुंचे 1500 पर्यटक, सुरक्षा के इंतजाम पूरेरुद्रप्रयाग। नया वर्ष मनाने के लिए चोपता में 1500 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। यहां पर सभी होटल, लॉज, रेस्टोरेंट बुक हो चुके हैं। पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए चार सब इंस्पेक्टर के साथ 25 से अधिक जवान तैनात किए हैं। साथ ही एसडीआरएफ के जवान भी मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा भदाणे ने भी चोपता का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।शनिवार को पूरे दिनभर ऊखीमठ से चोपता के लिए वाहनों का संचालन होता रहा। देर शाम तक चोपता में 1500 पर्यटक पहुंच चुके थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पर्यटकों से शांतिपूर्वक तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की गई है। दुगलबिट्टा, बनियाकुंड, चोपता में होने वाले सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट संचालकों को पर्यटकों के बारे में पूरी जानकारी लेेने के बाद कमरा किराये पर देने को कहा। इधर, उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक, कानून-गो व तहसीलदार को चोपता सहित आसपास के क्षेत्र की मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।धनोल्टी : बोन फायर व म्यूजिक की व्यवस्थानए साल का जश्न मनाने के लिए धनोल्टी पर्यटकों से गुलजार हो गई है। सैलानी थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए पहुंच चुके हैं। फल-पट्टी क्षेत्र धनोल्टी से लेकर काणाताल, ज्वारना और जड़ीपानी तक पैक हो गए हैं।31 दिसंबर से पहले धनोल्टी, काणाताल, ज्वारना और जड़ीपानी आदि जगहों पर स्थित होटल, हट्स और टेंट फुल हो गए। होटल संचालकों ने भी पर्यटकों के लिए बोन फायर और म्यूजिक आदि की सभी व्यवस्थाएं की है। थर्टी फर्स्ट को नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक शनिवार सुबह से ही धनोल्टी पहुंचने शुरू हो गए थे। धनोल्टी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह बेलवाल ने बताया कि सभी होटल फुल हो गए हैं। हालांकि बर्फ नहीं होने से कई पर्यटक मायूस भी हैं। बोटिंग के लिए उमड़े पर्यटक, सभी होमस्टे रहे फुल नए साल के स्वागत के लिए कोटीकालोनी भी खूब पर्यटक पहुंचे। थर्टी फर्स्ट को सुबह से ही बोटिंग प्वाइंट पर पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी। बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानियों ने दिनभर बोटिंग का लुत्फ उठाया। कोटीकालोनी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से तिवाड़गांव, जाख और उप्पू में स्थित होमस्टे भी फुल रहे। नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी डोबरा-चांठी पुल देखने भी गए। कोटीकालोनी-तिवाड़ गांव और डोबरा-चांठी में स्थित होमस्टे और टेंट फुल होने के कारण कई सैलानी नई टिहरी और चंबा पहुंचे। उत्तरायणी भागीरथी समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि क्षेत्र में स्थित सभी होमस्टे पहले ही फुल हो गए थे। पर्यटकों की डिमांड पर भोजन में पहाड़ी व्यंजन और मनोरंजन के लिए ढ़ोल-दमाऊं और बैंड आदि की व्यवस्था की गई है। बोट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष लखवीर चौहान ने बताया कि पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बोट प्वाइंट के समीप डीजे लगाया गया था। शनिवार को टिहरी बांध की झील में करीब एक हजार से अधिक लोगों ने बोटिंग की। कमरे नहीं मिलने से निराश लौट रहे पर्यटक लैंसडौन व इसके आसपास के क्षेत्र के होटल, होमस्टे व रिजॉर्ट पर्यटकों से फुल हो चुके हैं। होटल कारोबार से जुड़े मुकेश मिश्रा व जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक 3000 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। जिन पर्यटकों ने होटलों में कमरे बुक नहीं कराए हैं। उन्हें कमरा नहीं मिलने से निराश लौटना पड़ रहा है। कोटा से आए हेमंत खंडेलवाल व शशि कुमार ने बताया कि लैंसडौन से हिमाच्छादित हिम चोंटियों का नजारा खूब लुभाता है। सेना के म्युजियम से सैन्य पृष्ठभूमि की जानकारियां, टिप इन टॉप से हिमालय चोटियों का दृश्य, भुल्लाताल झील में नौका विहार करना भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। औली में चेयर लिफ्ट, कृत्रिम झील व घुड़सवारी का लुत्फ ले रहे पर्यटक थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न के लिए औली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। औली में इस बार बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों में मायूसी भी देखने को मिली है। औली पहुंच रहे पर्यटक चेयर लिफ्ट, कृत्रिम झील, ढलानों पर घुड़सवारी व आसपास घूमकर ही प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं। मुंबई से औली पहुंची दीपिका का कहना है कि वे पहली बार औली आई हैं लेकिन बर्फ नहीं होने थोड़ा मायूस हूं। दिल्ली के राहुल का कहना है कि दो दिन से औली में घूम रहे हैं। चेयर लिफ्ट से औली का दीदार किया और कृत्रिम झील व पहाड़ों में जमीं बर्फ से औली के सौंदर्य में निखार आया है। जोशीमठ में रोपवे और औली में चेयर लिफ्ट में सफर करने के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लगी हुई है।गुलाबी कांठा बुग्याल पहुंचे 100 से अधिक पर्यटकनए साल के जश्न के लिए गुलाबी कांठा बुग्याल 100 से अधिक पर्यटक पहुंच गए हैं। गुलाबी कांठा बुग्याल डोडीताल ट्रैक रूट पर स्थित है, जो हनुमान चट्टी से निशनी, कंडोला (बाडिया छानी) होते हुए 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। क्षेत्र के महावीर पंवार ने बताया कि इस बार पिछले सालों की अपेक्षा पर्यटक कम पहुंचे हैं। पर्यटन व्यवसायी अनोज उनियाल ने बताया कि कई पर्यटक बर्फबारी नहीं होने कारण भी नहीं पहुंचे हैं। महावीर पंवार ने बताया कि इस साल 100 से अधिक पर्यटक पहुंच गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
The new year



Rudraprayag News: नया वर्ष मनाने के लिए चोपता पहुंच चुके 1500 पर्यटक # #TheNewYear #SubahSamachar