Pauri News: मौल्यार फाउंडेशन ने स्कूलों में बांटी शैक्षिक सामग्री
कीर्तिनगर। मौल्यार फाउंडेशन की ओर से कीर्तिनगर विकासखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सामग्री वितरित की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजाकोट, प्राथमिक विद्यालय डांडा बुडाली, प्राथमिक विद्यालय भैंसवाड़ा, प्राथमिक विद्यालय पठवाड़ा तल्ला और प्राथमिक विद्यालय पठवाड़ा मल्ला के छात्रों को स्कूल बैग, कॉपियां, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। श्रीनगर प्रबंधक अंजनी डबराल ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी बुनियादी आवश्यकताओं में सहयोग देना है। इस दौरान संजय भंडारी, संतोषी भंडारी, आशुतोष डबराल आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 11:42 IST
Pauri News: मौल्यार फाउंडेशन ने स्कूलों में बांटी शैक्षिक सामग्री #MoulyarFoundationDistributedEducationalMaterialInSchools #SubahSamachar
