Lucknow News: मेट्रो व उबर के बीच एमओयू, राइड पर 20 रुपये तक छूट देगा उबर

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए उबर के साथ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एमओयू किया। इसके तहत मेट्रो के 21 स्टेशनों पर उबर बुक करने पर 50% तक की छूट दी जाएगी, जोकि अधिकतम बीस रुपये तक होगी।एमओयू के मौके पर प्रबंध निदेशक सुशील कुमार व उबर की ऑपरेशंस मैनेजर मधुलिका सिंह गौर मौजूद रहीं। उन्होंने चार्जिंग सॉकेट के कियोस्क का भी उद्घाटन किया। उबर इन स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी लगाएगा, जिससे यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने में सुविधा होगी। एमडी सुशील कुमार ने कहाकि लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत यह सुविधा दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Metro uber



Lucknow News: मेट्रो व उबर के बीच एमओयू, राइड पर 20 रुपये तक छूट देगा उबर #Metro #Uber #SubahSamachar