Kannauj News: मोटर का वाल्व खराब, 13 गांव में पेयजल संकट

तालग्राम। पानी टंकी के मोटर का वाल्व खराब होने से क्षेत्र के 13 गांव में पेयजल संकट हो गया। बीते पांच दिनों से ग्रामीण पीने के पानी के लिए पेरशान हैं। किसी तरह ग्रामीण पानी का इंतजाम कर रहे हैं। क्षेत्र के अमोलर में 5.15 करोड़ की लागत से पानी की टंकी बनी हुई है। इस टंकी से अमोलर, मझैइया, ढिपारा, दलापुर्वा, बिचपुर्वा, बरियापुर्वा, कैथनपुर्वा, सीतापुर्वा, बघेलेपुर्वा, बिरियाहार, अमथरा, टिकुरियन समेत 13 गांवों की 15 हजार आबादी को पानी मिलता है। 31 दिसंबर से पानी टंकी की मोटर का वाल्व खराब हो गया। इससे पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीण सुनील कुमार, महेशचंद्र, राजेश वर्मा, ओंमकार, सुरेशचंद्र, प्रदीप कुमार, अनुज और संतोष कहा कि खराब हैंडपंपों को भी ठीक नहीं कराया जा रहा है। कुछ हैंडपंप लगे हैं पर उनमें भीड़ है। विवश होकर लोग आरओ वाटर प्लांट से पानी खरीद रहे हैं। प्रधान रामजानकी ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से मरम्मत नहीं पा रही है। एडीओ पंचायत रविप्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है, ग्राम पंचायत सचिव को जल आपूर्ति शुरू कराने के निर्देश दिए गए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: मोटर का वाल्व खराब, 13 गांव में पेयजल संकट #Village #Water #Electric #Plant #Motar #SubahSamachar