Noida News: हादसे में बाइक सवार की मौत
नोएडा। सेक्टर-60 के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक बुधवार रात ऑफिस से घर जा रहा था। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-73 स्थित महादेव अपार्टमेंट निवासी सर्वेश कुमार (32) सेक्टर-4 स्थित बजाज फाइनेंस में काम करते थे। बुधवार को ऑफिस में कार्यक्रम था। वहां से वह देर रात बाइक से लौट रहे थे। सेक्टर-60 में यू फ्लैक्स के सामने पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर चालक को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:49 IST
Noida News: हादसे में बाइक सवार की मौत #MotorBikeRiderDiesInAccident #SubahSamachar
