Una News: स्वयंसेवियों को भारतीय सेना में कॅरिअर बनाने के लिए प्रेरित किया
गगरेट (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल जरियाला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कैंप के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। निर्धारित कार्यक्रम के तहत नशे के खिलाफ रैली का भी आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील जरियाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह आवासीय कैंप स्वयंसेवियों के व्यवहार और व्यक्तित्व को निखारने में मदद करेगा और अनुशासित जीवन जीने का अनुभव देगा। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अनुशासन और पराक्रम से कैसे वीरतापूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया जा सकता है। उन्होंने अनुशासित स्वयंसेवियों को भारतीय सेना में कॅरिअर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील जरियाला ने बताया कि स्वयंसेवक न केवल कैंपस, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी साफ-सुथरा रख रहे हैं। कार्यक्रम में नाथूराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:22 IST
Una News: स्वयंसेवियों को भारतीय सेना में कॅरिअर बनाने के लिए प्रेरित किया #MotivatesVolunteersToPursueACareerInTheIndianArmy #SubahSamachar
