Bihar Accident: नेपाल जा रहा तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, बाल्टी लेकर पहुंच गए ग्रामीण; लूटने की मची होड़

छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता से नेपाल के बीरगंज जा रहा एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर बंगरा गांव के समीप सड़क से नीचे खेत में पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर चालक ने अचानक सामने आए एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। टैंकर में सोयाबीन का कच्चा तेल भरा हुआ था। टैंकर पलटते ही उसमें से तेल का रिसाव शुरू हो गया। सुबह-सुबह घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते बंगरा सहित आसपास के गांवों से लोग बाल्टी, डब्बा, केन और बोतलें लेकर पहुंच गए और तेल भरने में जुट गए। लूट की होड़ में घायल हुए कई लोग मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी तेल लूटने में शामिल हो गए। कुछ लोग तो दोपहिया और तीनपहिया वाहनों पर ड्रम तक लेकर पहुंच गए। खेत की मिट्टी तेल से गीली हो चुकी थी, जिससे कई लोग फिसलकर गिर भी पड़े, लेकिन किसी ने इसकी परवाह नहीं की। पढ़ें:ट्रक और पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम चालक ने बताई हादसे की वजह टैंकर चालक मोहम्मद शाजिद खान, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह कोलकाता से बीरगंज के लिए सोयाबीन का कच्चा तेल लेकर निकले थे। बंगरा के पास अचानक एक ट्रैक्टर सामने आ गया। उसे बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे टैंकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने संभाली कमान, लेकिन तब तक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। टैंकर के आसपास बैरिकेडिंग कर भीड़ को हटाया गया, लेकिन तब तक बड़ी मात्रा में तेल लूटा जा चुका था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तेल से आग लगने की आशंका को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। तेल कंपनी और प्रशासन सतर्क घटना की सूचना संबंधित तेल कंपनी को भी दे दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि हादसे की वजह सड़कों पर ट्रैफिक का अव्यवस्थित संचालन और सतर्कता की कमी है। टैंकर पलटने और उसके बाद हुई लूट की घटना ने प्रशासनिक तैयारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सामाजिक मानसिकता पर उठे सवाल इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और सामाजिक चेतना को लेकर चिंता बढ़ा दी है। किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय जहां मदद और संयम की आवश्यकता होती है, वहां ग्रामीणों द्वारा लूट जैसी हरकत करना चिंताजनक सामाजिक प्रवृत्ति को दर्शाता है। यह विषय गंभीर विचार और जन-जागरूकता की मांग करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Accident: नेपाल जा रहा तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, बाल्टी लेकर पहुंच गए ग्रामीण; लूटने की मची होड़ #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MotihariNews #BiharNews #OilTanker #SubahSamachar