कोरबा: सुसकी चोरी से परेशान मां ने बेटे के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, आरोपी बेटा और उसके दोस्त को भेजा गया जेल

कोरबा में पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी बंद फाटक के पास बस्ती का है। जहां पीर रोहिदास पति स्वर्गीय लबारु दास अपने दो बेटों के साथ निवास करती है जो शहर के है बाजारों में घूम-घूम कर सुसकी और चिंगरी बेचा करती है। और किसी तरह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रही है। शुक्रवार को मानिकपुर बाजार सुजुकी बेचने गई हुई थी जहां से वापस लौट के बाद उसे कमरे में रख दी थी और वह अपने काम धाम में घर पर लगी हुई थी अचानक जाकर देखी तो सुसकी गायब था और उसने जब घर वालों से पूछा तो कोई जानकारी सामने नहीं आई वह परेशान होकर सीधे संबंधित मानिकपुर चौकी पहुंची है और इसने शिकायत दर्ज कराई। बताया रहा है कि पीड़ित महिला काफी परेशान थी कई बार और घर से चोरी हो चुकी थी उसे आसन का थी कि उसका बेटा ही चोरी कर रहा है। शिकायत के बाद जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका छोटा बेटा राजा रोहित दास 25 वर्षीय चोरी कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी बनता था और शराब पीते थे। रोहिदास से पूछताछ हा करने पर पता चला कि उसने अपने दोस्त शिवकुमार यादव के साथ मिलकर चोरी कर सुसकी को शराब पीते और कहते थे। राजा रोहिदास ट्रेन में घूम-घूम कर बूट पॉलिश करता है और शराबी प्रवृत्ति का है। वही शिवकुमार यादव राजमिस्त्री का काम करता है वह भी आदतन शराबी है। इस मामले में मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसई कुलदीप तिवारी ने 126,135/3बीएनएस की धारा के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते न्यायालय में पेश किया गया जहां जमानत के अभाव में जेल दाखिल कर दिया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मानिकपुर चौकी में एक मा ने अपने बेटे और उसके साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज की कि उसे परेशान है और घर के समान लेकर बेच देता है जहां दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोरबा: सुसकी चोरी से परेशान मां ने बेटे के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, आरोपी बेटा और उसके दोस्त को भेजा गया जेल #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaNewsToday #KorbaTodayNews #SubahSamachar