Tikamgarh News: पैर फिसलने से चार साल की बेटी गिरी कुएं में, मां बचाने कूदी; फिर भी मासूम को नहीं बचाई
जिले के जतारा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में रविवार शाम करीब चार बजे खेत की ओर जा रहीचार वर्षीय बालिका की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बेटी को बचाने के प्रयास में उसकी मां भी कुएं में कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मां का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा में जारी है। जानकारी के अनुसार, बगौरा गांव निवासी दीपू कुशवाहा की चार वर्षीय पुत्री कल्पना अपनी मां जयंती कुशवाहा के साथ खेत जा रही थी। रास्ते में कल्पना कुरकुरे खाते हुए आगे-आगे चल रही थी। खेत तक पहुंचने से पहले रास्ते में एक पुराना खुला कुआं पड़ता है। जैसे ही दोनों वहां से गुजरीं, अचानक कल्पना का पैर फिसला और वह सीधे कुएं में गिर गई। घटना इतनी अचानक हुई कि मां जयंती कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बच्ची कुएं के भीतर जा चुकी थी। ये भी पढ़ें-खाद नहीं मिलने से आक्रोशित हुए किसान, टंकी चौराहे पर किया चक्काजाम; यातायात प्रभावित अपनी लाड़ली को डूबता देख जयंती कुशवाहा ने बिना देर किए कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि कुआं गहरा था और पानी भी अधिक था, जिसके कारण वह अपनी बेटी को बचा नहीं सकीं। इस बीच आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने मां-बेटी को कुएं में संघर्ष करते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रस्सियों और डंडों की मदद से दोनों को बाहर निकाला तथा तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार वर्षीय कल्पना को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी मां जयंती कुशवाहा की हालत चोट लगने के चलते नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज जारी है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। जतारा थाना प्रभारी के एसआई एनकेठाकुर ने बताया कि मृतका कल्पना की उम्र चार वर्ष है और घटना खेत जाते समय हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि परिवार में कल्पना अपने बड़े भाई के बाद दूसरी संतान थी। छोटी बेटी की असमय मौत से परिवार सदमे में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:40 IST
Tikamgarh News: पैर फिसलने से चार साल की बेटी गिरी कुएं में, मां बचाने कूदी; फिर भी मासूम को नहीं बचाई #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #DaughterDead #MotherInjured #Hospitalized #SubahSamachar
