UP: बेटे के नाम कराई 40-40 लाख की चार बीमा पॉलिसी... फिर मां ने प्रेमी संग मिलकर इसलिए कराया कत्ल; पूरी कहानी
वह मां थी। नाम भी था ममता पर पति की मौत के बाद वह गैर पुरुष के प्रेम में पड़ गई गई। बेटे को इसकी भनक लग गई तो वह संबंधों में बाधा बन गया। यह मां को नागवार गुजरा और ममता हार गई। उसने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या ही करवा दी। कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है। उसने हत्या से पहले बेटे के नाम पर 40-40 लाख रुपये की चार बीमा पॉलिसी लीं ताकि बाद में सबको मोटी रकम मिल जाए। बीमा की रकम मिलने में दिक्कत न आए इसके लिए हत्या को दुर्घटना का रूप दिया लेकिन पुलिस ज्यादा तेज निकली। मामले का भंडाफोड़ करदिया। दो हत्यारे भी गिरफ्तार कर लिए गए। मां अभी फरार है। 27 अक्तूबर की सुबह यह मामला सामने आया। उस दिन सुबह-सुबह बेटे प्रदीप (23) का खून से लथपथ शव कानपुर-इटावा हाईवे के डेरापुर थाना क्षेत्र के बलहरामऊ के पास पड़ा मिला था। वह आंद्रप्रदेश में रहकर नौकरी करता था और दिवाली पर घर आया था। इस मामले में प्रदीप के बाबा जगदीश नायारण ने पौत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 10:15 IST
UP: बेटे के नाम कराई 40-40 लाख की चार बीमा पॉलिसी... फिर मां ने प्रेमी संग मिलकर इसलिए कराया कत्ल; पूरी कहानी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurMurder #MurderInKanpurToday #MurderInKanpur #SubahSamachar
