UP News: वृद्धाश्रम में मां की मौत... बेटा बोला-भतीजे की शादी है, शव घर पर लाया तो अपशगुन होगा
पारिवारिक विवाद और बच्चों के तिरस्कार के कारण गोरखपुर के कैंपियरगंज के किराना व्यापारी भुआल गुप्ता (70) अपनी पत्नी शोभा देवी (62) के साथ एक साल से यहां के वृद्धाश्रम में रह रहे थे। 20 नवंबर को किडनी फेल होने से शोभा देवी का निधन हो गया। निःशुल्क वृद्ध जन आवास, सैयद अलीपुर (वृद्धाश्रम) के केयर टेकर रवि चौबे ने ने जब परिवार से संपर्क किया तो छोटे बेटे अज्जू ने कहा, 23 नवंबर को भतीजे की शादी है। मां का शव घर आया तो अपशगुन होगा, शादी के बाद शव ले जाऊंगा। मौत की खबर पर माहौल गमगीन हो जाएगा, ऐसा करिए शव को फ्रीजर में रखवा दीजिए। बाद में वाहन की व्यवस्था न होने का बहाना बनाने पर वृद्धाश्रम की तरफ से शव एंबुलेंस से गोरखपुर भिजवाया गया। साथ में भुआल गुप्ता भी गए। रवि चौबे के अनुसार, रविवार की रात 9.30 बजे भुआल गुप्ता का हालचाल पूछा तो वह रो पड़े। कहने लगे बहुत बड़ी भूल हो गई। शादी न टालनी पड़े, इसलिए बेटों ने शव को नदी के तट पर दफना दिया है। इसे भी पढ़ें;'मुझे नया जीवन मिल गया': बचपन में चारा मशीन से कट गया था हाथ, बनारस में लगाया गया कृत्रिम हाथ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 15:39 IST
UP News: वृद्धाश्रम में मां की मौत... बेटा बोला-भतीजे की शादी है, शव घर पर लाया तो अपशगुन होगा #CityStates #Jaunpur #UttarPradesh #JaunpurNews #JaunpurLatestNews #UpNews #SubahSamachar
