Delhi News: मदर डेयरी की हापुड़ इकाई को फिर से चालू करने की अनुमति

-यह इकाई कुछ हफ्ते पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश पर बंद कर दी गई थीसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित मदर डेयरी की इकाई को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। यह इकाई कुछ हफ्ते पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश पर बंद कर दी गई थी। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए सेंथिल वेल की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रहे थे। मदर डेयरी ने अपनी अपील में कहा था कि सीएक्यूएम ने 10 अक्तूबर को बिना कोई कारण बताए या सुनवाई का मौका दिए ही संयंत्र बंद करने का आदेश जारी किया था। पक्ष की ओर से वकील ने बताया कि इकाई राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो प्रतिदिन करीब 9 लाख लीटर दूध और दुग्ध उत्पादों का उत्पादन करती है।एनजीटी ने कहा कि बिना नोटिस दिए किसी इकाई को बंद करना उचित नहीं है। ऐसे में अदालत ने मदर डेयरी को निर्देश दिया कि वह तीन दिनों के भीतर सीएक्यूएम के समक्ष विस्तृत जवाब या अभ्यावेदन पेश करे। सीएक्यूएम को कहा गया है कि वह कंपनी को सुनवाई का अवसर दे और 10 दिनों के भीतर अंतिम निर्णय ले। एनजीटी ने अंतरिम राहत देते हुए कहा, जब तक सीएक्यूएम नया आदेश पारित नहीं करता, मदर डेयरी अपनी हापुड़ इकाई को सभी पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए संचालित कर सकती है। गौरतलब है कि एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत कई उद्योगों और इकाइयों पर पाबंदियां लगाई गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: मदर डेयरी की हापुड़ इकाई को फिर से चालू करने की अनुमति #MotherDairy'sHapurUnitGetsPermissionToRestart #SubahSamachar