Aligarh: मां और बहनोई ने डेढ़ लाख में बेची किशोरी, थाने लाई पुलिस, धेवती रहना चाहती है नाना के साथ
सुल्तानपुर से मथुरा लाकर डेढ़ लाख रुपये में खैर के गांव खेड़ा सत्तू के 25 वर्षीय युवक को बेची गई 14 वर्षीय किशोरी को पुलिस 6 दिसंबर दोपहर थाने ले आई। वहीं नाना द्वारा किए गए प्रयास के आधार पर मथुरा के नौहझील थाना पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली। साथ में देर शाम मथुरा पुलिस यहां पहुंची। वह अपने साथ किशोरी को ले गई। अब कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया के बाद आगे कार्रवाई तय की जाएगी। ये घटनाक्रम 5 दिसंबर को उस समय सुर्खियों में आया, जब सुल्तानपुर जिले के रहने वाले एक महंत ने पहले खैर थाने में व फिर मथुरा के नौहझील थाने में पहुंचकर यह कहा कि उनकी 14 वर्षीय धेवती को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया है। इस कृत्य का आरोप महंत ने खुद की बेटी व उसके दामाद पर लगाया। महंत का कहना था कि 12 वर्ष पहले उनकी बेटी अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग मथुरा आ गई थी। तब से तीन धेवती व एक धेवता उनके पास रह रहे थे। यहां उनकी बेटी नौहझील क्षेत्र में एक भट्ठे पर काम करती थी। अब एक माह पहले उनकी बेटी सुल्तानपुर पहुंची। खुद को गर्भवती बताकर अपनी 14 वर्षीय बेटी को मदद के नाम पर साथ में मथुरा ले आई। यहां लाने के बाद बेटी को डेढ़ लाख रुपये में खैर के गांव खेड़ा सत्तू के 25 वर्षीय युवक को बेच दिया। यहां आने के बाद धेवती ने नाना को 1 दिसंबर को फोन कर मां का कृत्य बताया। साथ में यहां से बचाकर ले जाने की गुहार लगाई। तब बृहस्पतिवार रात नाना यहां पहुंचे थे। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। बाद में सीएम हेल्पलाइन पर फोन करके शिकायत दी। इसके बाद शनिवार को हरकत में आई पुलिस ने किशोरी को खेड़ा सत्तू से पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ की। बाद में मथुरा पुलिस के आने पर मथुरा भेज दिया। एसएचओ हरिभान सिंह राठोर ने बताया कि किशोरी को यहां से पकड़ा था। उसने खुद को बेचने की बात स्वीकारी। अब उसे मथुरा पुलिस अपने साथ ले गई। नाना ने रिपोर्ट वहीं दर्ज कराई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:41 IST
Aligarh: मां और बहनोई ने डेढ़ लाख में बेची किशोरी, थाने लाई पुलिस, धेवती रहना चाहती है नाना के साथ #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #KhairAligarh #AligarhNews #SultanpurNews #MathuraNews #SubahSamachar
