अयोध्या में गिरी मस्जिद की मीनार: जेसीबी कर रही थी काम, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई धराशायी; पुलिस बल तैनात
रामनगरी अयोध्या में शुक्रवार कोजेसीबी से मिट्टी पाटते समय ड्राइवर की गलती से मस्जिद की मीनार गिर गई। एक मुस्लिम युवक मस्जिद के पास अपने खेत में मिट्टी पटवा रहा था। इसी समय ड्राइवर की गलती से मस्जिद की दीवार से जेसीबी टकरा गई। इसके चलते मीनार गिर गई। मामला पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे का है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों से बात कर रहे हैं। एक पक्ष ने अपनी गलती मानी है। मीनार का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 10:12 IST
अयोध्या में गिरी मस्जिद की मीनार: जेसीबी कर रही थी काम, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई धराशायी; पुलिस बल तैनात #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #AyodhyaPolice #SubahSamachar
