Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी धाम में पहुंचेंगे एक लाख से अधिक श्रद्धालु, धोक लगाकर करेंगे नए साल की शुरुआत

पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े आस्था केंद्र मेहंदीपुर बालाजी में नव साल मनाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बालाजी महाराज को धोक लगाकर नए साल की शुरुआत करने पहुंच रहे हैं। नए साल के जश्न को लेकर मंदिर के बाहर अंदर गर्भ गृह में रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य सजावट की गई है। बड़ी संख्या में भक्तों की आवक से धार्मिक नगरी के तकरीबन सभी गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं। बालाजी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। श्रद्धालु बालाजी महाराज की एक झलक पाने के लिए घंटों से लाइनों में बैठे हुए हैं। वहीं मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रबंधन किए गए हैं। उनके लिए पेयजल साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी दर्शन की लाइन में चप्पे-चप्पे पर ट्रस्ट की ओर से तैनात किए गए हैं। वहीं बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज को पंचामृत से स्नान कराकर सोने का चोला चढ़ा कर विशेष छप्पन भोग झांकी सजाई गई है। रविवार सुबह से ही धार्मिक नगरी बालाजी महाराज के जयकारों से गुंजायमान है। ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए मेहंदीपुर बालाजी थाने के पुलिसकर्मी मुख्य बाजार सहित मुख्य पॉइंट पर तैनात किए गए हैं। शनिवार से लेकर मंगलवार तक चलने वाले श्रद्धालुओं की रेलमपेल में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी धाम में पहुंचेंगे एक लाख से अधिक श्रद्धालु, धोक लगाकर करेंगे नए साल की शुरुआत #CityStates #Rajasthan #DevoteesInBalajiDham #SubahSamachar