Kaithal News: आधे से ज्यादा निजी बसें रविवार को रूटों से रहतीं गायब, यात्री परेशान
- विभाग की ओर से 120 निजी बसों का डिपो से चलने के लिए दिया गया है परमिटसंवाद न्यूज एजेंसीकैथल। रविवार को अधिकतर मार्गों पर आधी निजी बस सेवा बंद रहती है जिससे यात्रियों को आवश्यक कार्यों के लिए गंतव्य तक पहुंचने में इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी बसों में भीड़ के बीच सफर करने को लोग मजबूर हैं। छुट्टी के दिन निजी बस संचालक अपनी बसों को मार्गों पर नहीं चलाते हैं, जबकि अन्य छह दिन बस सेवा सुचारु रूप से रूटों पर जारी रहती है। अलग से बस अड्डा पर रोडवेज विभाग ने रजिस्टर लगवाया है। इस रजिस्टर में एकाध निजी बस संचालक ही बस अड्डा से बस निकलने की उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या नगूरां रूट पर रहती है। यहां पर लगभग बसें रविवार को चक्कर नहीं लगाती है। यहां रोजाना 12 बसों का समय आरटीए विभाग ने संचालन के लिए दिया है। जिसको लेकर यात्रियों ने भी आपत्ति दर्ज करवाई है। हालांकि आरटीए ने निजी बस संचालकों को रविवार को भी निर्धारित रूटों पर बसों के संचालन के फरमान जारी किए हैं, मगर इसका असर अभी तक नहीं दिख रहा है। कैथल डिपो से रोजाना 120 निजी बसों का विभिन्न रूटों पर संचालन किया जाता है। दोपहर के समय बिल्कुल निजी बसें रूटों पर नहीं दिखती हैं। बसों का रोजाना संचालन होना चाहिए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। --यात्री रमेश कौशिक ने बताया कि निर्धारित रूटों पर संचालित होने वाली निजी बसें रविवार को नहीं चलती हैं। ऐसे में रविवार को कई मर्तबा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के दौरान भी परीक्षार्थियों को बसें न आने से देरी हो जाती है। सबसे अधिक दिक्कत निजी बसें संचालित होने वाले रूटों पर हो रही है।छात्रा अन्नू ने बताया कि नगूरां रूट से रविवार को अधिकतर निजी बसें गायब रहती हैं। यहां पर घंटों खड़े होकर यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है। एकाध निजी बसें चलती हैं। यहां प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। निजी बस संचालकों को बस चलानी चाहिए, ताकि यात्री समय से अपने घर व कामकाज पर पहुंचें।निजी बस संचालकों का कहना है कि रविवार को बसों में बेहद कम सवारियां होती हैं। निजी बस ऑपरेटर के संचालकों का कहना है कि रविवार को बसों में सवारियां इतनी कम होती हैं कि तेल का पैसा भी पूरा नहीं होता है। वहीं उन्हें बसों को मेंटेनेंस करना होता है।इन रूटों पर चलती हैं निजी बसेंकैथल जिला से चीका, असंध, नगूरा, टोहाना, निसिंग, पूंडरी से कुरुक्षेत्र, राजौंद से पिहोवा, ढांड से करनाल, खरका से पिहोवा रूट पर निजी बसें चल रही है। बस अड्डा पर निजी बसों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए रजिस्टर लगाया है। सभी को रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करनी होती है। अगर बसें नहीं आ रहीं तो आरटीए विभाग से बात की जाएगी। विपुल कुमार, टीएम, रोडवेज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 03:03 IST
Kaithal News: आधे से ज्यादा निजी बसें रविवार को रूटों से रहतीं गायब, यात्री परेशान #MoreThanHalfOfThePrivateBusesRemainedOffTheirRoutesOnSunday #LeavingPassengersDistressed. #SubahSamachar
