Career Skills: कॉलेज सिर्फ डिग्री का नहीं, सॉफ्ट स्किल्स का पहला स्कूल है; जानिए कैसे बनें बेहतर प्रोफेशनल

Harvard Business Review: कई छात्र कॉलेज के दौरान ही कॉरपोरेट जगत में कदम रखने का मन बना लेते हैं। यह थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है, लेकिन यही समय होता है, जब सही कौशल सीखकर व अनुभव हासिल करके कॉरपोरेट के सफर को आसान बनाया जा सकता है। आज के दौर में महज नौकरी पा लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसमें लंबे समय तक टिके रहना भी एक कला है और इसके लिए केवल डिग्री ही काफी नहीं है। डिग्री के अलावा मजबूत संचार क्षमता, टीमवर्क, समस्या-समाधान कौशल और हर परिस्थिति में खुद को ढालने की योग्यता भी होनी चाहिए। इसके लिए आपको कॉलेज के पहले दिन से ही प्रयास शुरू कर देना चाहिए। कॉलेज के दौरान उठाए गए ये शुरुआती कदम ही आपको कॉरपोरेट की प्रतिस्पर्धा में अलग पहचान देंगे और पेशेवर दुनिया में आपकी मजबूत नींव तैयार करेंगे। ऐसा करने के कुछ तरीके यहां बताए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Career Skills: कॉलेज सिर्फ डिग्री का नहीं, सॉफ्ट स्किल्स का पहला स्कूल है; जानिए कैसे बनें बेहतर प्रोफेशनल #Education #National #HarvardBusinessReview #CareerSkills #SubahSamachar