Prayagraj : 70 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन फिर भी जगह नहीं, मुंबई से आने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची
दिवाली के पहले प्रयागराज आने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं। रूट चाहे मुंबई का हो या फिर दिल्ली का। सभी रूट से प्रयागराज की तरफ आने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची हो गई है। इन ट्रेनों की तकरीबन सभी श्रेणी में आरक्षण रिग्रेट हो गया है। यह हाल तब है जब प्रयागराज और छिवकी रेलवे स्टेशन से 70 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। दशहरा, दिवाली एवं छठ के अवसर पर सर्वाधिक स्पेशल ट्रेनें मुंबई एवं दिल्ली रूट पर संचालित हो रही हैं। मौजूदा समय में एडवांस रिजर्वेशन की मियाद 60 दिन है। इस वजह से दिल्ली रूट की नियमित ट्रेनें प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर,रीवा, शिवगंगा, पुरुषोत्तम, ब्रह्मपुत्र मेल, स्वतंत्रता सेनानी, वंदे भारत आदि ट्रेनें पिछले एक माह पूर्व ही फुल हो गईं। इसमें से अधिकांश ट्रेनें 16 अक्तूबर से ही फुल हो गई हैं। यही स्थिति मुंबई से आने वाली महानगरी एक्सप्रेस, मुंबई मेल, काशी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का भी है। रेलवे द्वारा मुंबई से प्रयागराज के रास्ते बिहार के विभिन्न शहरों के लिए 15 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन कर रहा है। लेकिन, पर्व के पहले इसमें से किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं है। नवी मुंबई स्थित एक निजी फर्म में काम करने वाले अल्लापुर केे प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि समझ में ही नहीं आ रहा कि पर्व पर प्रयागराज कैसे आए। इसी तरह झूंसी निवासी राम मनोहर शुक्ला भी अपने पुत्र के लिए परेशान है। उनका बेटा पवन शुक्ला पुणे में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। राम मनोहर शुक्ला कहा कि पिछले माह वह कई दिन प्रयागराज जंक्शन के आरक्षण काउंटर में सुबह आठ बजे इस आस में पहुंचे कि किसी न किसी ट्रेन में रिजर्वेशन मिल ही जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:22 IST
Prayagraj : 70 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन फिर भी जगह नहीं, मुंबई से आने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची #CityStates #Prayagraj #PrayagrajJunction #PrayagrajNewsToday #RailwayNews #SubahSamachar