Prayagraj : माघ मेले में दौड़ेंगी 50 से अधिक गोल्फ कार्ट, नागपुर की कंपनी को दी गई जिम्मेदारी

माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन इस बार 50 से अधिक गोल्फ कार्ट संचालित करने जा रहा है। संगम स्नान और मेला भ्रमण के दौरान लंबी दूरी पैदल तय करने की समस्या को देखते हुए प्रशासन का यह कदम बेहद राहत भरा माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार गोल्फ कार्ट का किराया अभी तय नहीं किया गया है लेकिन मेला प्रशासन का दावा है कि किराया बेहद मामूली रखा जाएगा ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से इसका लाभ उठा सकें। महाकुंभ के दौरान पांच से 20 किलोमीटर तक पैदल चलने की मजबूरी से परेशान श्रद्धालुओं का फायदा उठाकर कई ट्रॉली और ठेला चालक अधिक किराया वसूलने लगे थे। इस बार ऐसी अव्यवस्था को रोकने के लिए मेला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ठेला और ट्रॉली को मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के चलते गोल्फ कार्ट सेवा को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा रहा है। गोल्फ कार्ट संचालन के लिए जारी टेंडर नागपुर की एक कंपनी को दिया गया है। माघ मेला प्रशासन की इस पहल से लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। एसपी मेला नीरज पांडेय ने कहा कि गोल्फ कार्ट सेवा का संचालन पूरी तरह मेला प्रशासन की निगरानी में होगा। वहीं माघ मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार गोल्फ कार्ट की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा, प्रयास है कि बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पैदल न चलना पड़े और वे आसानी से पूरे मेले का भ्रमण कर सकें। श्रद्धालुओं की सुविधा ही मेला प्रशासन की प्राथमिकता है। रूट निर्धारण के लिए जल्द होगी बैठक पार्किंग नंबर 17 त्रिवेणी चौराहे से गोल्फ कार्ट को चलाया जाएगा। इसके संभावित रूट में अलोपीबाग मंदिर, नागवासुकि मंदिर, हनुमान मंदिर, अक्षयवट क्षेत्र, संगम घाट (स्नान के लिए) आदि शामिल हैं। रूट निर्धारण के लिए मेला प्रशासन और मेला पुलिस की संयुक्त बैठक जल्द होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : माघ मेले में दौड़ेंगी 50 से अधिक गोल्फ कार्ट, नागपुर की कंपनी को दी गई जिम्मेदारी #CityStates #Prayagraj #GolfCart #GolfCartBattery #MaghMela2026 #SubahSamachar