Meerut News: 450 से अधिक विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
नौ को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में होगा सम्मान समारोहमेरठ। वैश्य समाज का मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन 9 नवंबर को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में होगा। इसके लिए 450 मेधावी विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इसकी तैयारियों को लेकन समाज की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक शास्त्री नगर स्थित कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। बैठक कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी के सौजन्य में आयोजित की गई। बैठक में 32वें मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि समारोह 9 नवंबर को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, शास्त्री नगर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अतिथियों का सम्मान, और मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। संस्था के अनुसार पुरस्कार के लिए अब तक 450 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। करीब 500 विद्यार्थियों को सम्मानित करने की योजना है। बैठक में सुशील कुमार गुप्ता, सुशील राजवंशी, राजीव गोयल, गीता अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, गीता गर्ग, प्रवीण गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, पारस गुप्ता, अमित मित्तल, प्रभा गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:29 IST
Meerut News: 450 से अधिक विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण #MoreThan450StudentsRegistered. #SubahSamachar
