Aligarh News: रोशन होने से पहले ही चोरी हो गए चिराग, 50 में से 15 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें चोरी

अलीगढ़ के अनूपशहर रोड पर कमिश्नरी से जीवनगढ़ के मोड़ तक लगी कई स्ट्रीट लाइटें रोशन होने से पहले ही चोरी हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 महीने पहले ही इस रोड पर लगभग 50 लाइटें लगाई गई थीं। जिसमें 15 से ज्यादा चोरी हो गई हैं। स्थानीय निवासी अमरपाल सिंह लोधी ने बताया कि जब कमिश्नरी के पास ही सार्वजनिक संपत्ति चोरी हो रही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है चोरों के मन में पुलिस प्रशासन का कितना भय है। आलम ये है कि चोरी करने वालों की तलाश भी नहीं की गई है। स्ट्रीट लाइट लगाने और उनकी मरम्मत करने वाली कंपनी के स्थानीय मुलाजिम ने बताया कि कई लाइटें चोरी हो चुकी हैं। इसका शिकायती पत्र नगर निगम में दिया गया है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस प्रकरण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में 1076 नंबर से भेजी गई है। अमर उजाला के इस अभियान में लगातार स्ट्रीट लाइटों के साथ अन्य शिकायतें सामने आ रही हैं। स्ट्रीट लाइटें लगाने और ठीक करने की जिम्मेदारी संभाल रही निजी कंपनी और नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार उनकी टीमें यथासंभव इसमें सुधार भी कर रही हैं। इसके बावजूद शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बहरहाल, इन्हीं शिकायतों के क्रम में आगे बढ़ते हैं। ज्ञान सरोवर के मकान नंबर 67 के पास लगी स्ट्रीट लाइट कई दिनों से खराब है, यहां के निवासी बीएस वार्ष्णेय ने बताया कि शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई नहीं आया। वार्ड नंबर 66 हमदर्द नगर निवासी सद्दाम हुसैन ने भी यही शिकायत की है। कनवरीगंज स्थित हनुमान मंदिर की लाइट कई दिनों से खराब है। यहां रहने वाले गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि बार बार कहने के बाद भी कोई इसको सुधारने नहीं आया। वार्ड नंबर 25 शंकर विहार कॉलोनी के कप्तान सिंह ने भी यही शिकायत की है। कहते हैं कि खंभों की लाइटें महीनों से बंद है। आरके पुरम के गौरव अग्रवाल ने बताया कि सुभाष लिटिल की फैक्ट्री के पास खंभा नंबर एल-2001508556 की लाइट खराब है। शाहजमाल में आइडिया टॉवर के पास दो लकड़ी के खंभों की लाइटें कई दिनों से बंद है। यहां के निवासी मो. युनूस ने बताया कि चार महीने से अंधेरा है। बरौला बाईपास निवासी अजय कुमार ने बताया कि वहां की स्ट्रीट लाइट छह दिनों से बंद पड़ी है। जमालपुर मोड़ जीवनगढ़ रोड के निवासी रइसुद्दीन ने बताया कि लगभग दो साल से बंद पड़ी है। अचलताल निवासी नवीन कुमार ने बताया कि पालीवाल स्कूल के पास की लाइट बंद है। पार्षद अलका गुप्ता से शिकायत के बाद भी नहीं जलाई गई। गांव खंडवार पोस्ट दुभिया ब्लाक अकराबाद निवासी राम प्रताप सिंह भी गली मोहल्ले में अंधेरे से परेशान हैं। उनके गांव की कई गलियां भी टूटी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: रोशन होने से पहले ही चोरी हो गए चिराग, 50 में से 15 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें चोरी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmarUjalaAbhiyan #AligarhStreetLight #AligarhNews #SubahSamachar