मुरादाबाद: अविवाहित बताकर युवक ने की तीसरी शादी, किराए के कमरे में रखा, अब चाैथी से चला रहा चक्कर रजाबुल

मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ तीसरी शादी करने और विरोध करने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। मझोला थानाक्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी सईदा दर्ज कराए केस में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले मैनाठेर के तख्तपुर अल्लाह उर्फ नानपुर गांव निवासी रजाबुल के साथ हुई थी। शादी के बाद पति ने उसे करुला में किराये के मकान में रखा। वह अपनी ससुराल गई तो पता चला कि उसके पति रजाबुल ने पहले किसी हिंदू लड़की से शादी की थी। उसे छोड़ने के बाद रजाबुल ने एक और युवती से शादी की। आरोपी के दो बेटे हैं। इसके बाद आरोपी ने उस युवती को भी छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर सईदा से शादी कर ली। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब चौथी युवती से शादी करने की फिराक में है। दो नवंबर 2025 को आरोपी रजाबुल ने उसके साथ मारपीट की और तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुरादाबाद: अविवाहित बताकर युवक ने की तीसरी शादी, किराए के कमरे में रखा, अब चाैथी से चला रहा चक्कर रजाबुल #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Nikah #ChauthiShad #MoradabadPolice #RazabulShadi #MoradabadLoveStory #TripleTalaqMoradabad #MoradabadNews #SubahSamachar