Moradabad: टिड्ढा और दीनू ने पिस्टल से पुलिस पर की थी फायरिंग, दो गोली एएसपी की जैकेट में फंसी मिली, केस दर्ज

मुरादाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र में गोट में सोमवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश आसिफ उर्फ टिड्ढा और दीनू ने एसएसपी सतपाल अंतिल और एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह पर 32 बोर की पिस्टल से गोलियां चलाईं थीं। दो गोलियां एसएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट और एक गोली एएसपी की बुलेट प्रूफ जैकेट में फंसी मिली हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: टिड्ढा और दीनू ने पिस्टल से पुलिस पर की थी फायरिंग, दो गोली एएसपी की जैकेट में फंसी मिली, केस दर्ज #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadEncounter #UpStf #MoradabadCriminal #UpEncounter #UpPolice #AsifAliasTiddaEncounter #DinuKilledInEncounter #TiddaEncounterCase #MeerutResidentTidda #SubahSamachar