Moradabad: शौक पूरे करने के लिए तीन दोस्त बन गए चोर, इसमें एक नाबालिग भी शामिल, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए

सिविल लाइंस क्षेत्र में राज्यकर्मी के घर में चोरी करने के एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने उनसे दस हजार रुपये की नकदी और चोरी की रकम से खरीदी गई घड़ी बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला महंगे शौक पूरे करने को उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि इंद्रप्रस्थ काॅलोनी निवासी राज्यकर्मी जागेश कुमार शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि 14 नवंबर की शाम करीब सात बजे उनके घर में रखी अलमारी 2.75 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली गई थी। घटना के समय वह और उनके परिवार के लोग बाहर गए थे। उन्होंने शक के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।सोमवार को पुलिस ने इंद्रप्रस्थ काॅलोनी निवासी एक नाबालिग, स्पर्श चौधरी उर्फ मधुर और आशियाना निवासी काव्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जागेश कुमार के घर में चोरी किए जाने की घटना कबूल की है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने डेढ़ लाख की नकदी, यूको बैंक का दस हजार रुपये का एक चेक चोरी किया। तीनों ने रकम बांट ली।चोरी की रकम से ही एक घड़ी खरीदी थी। पुलिस ने आरोपियों से दस हजार रुपये की नकदी, चेक और एक घड़ी बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें अपने महंगे शौक पूरे करने थे। इस लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सोमवार की शाम पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 15:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: शौक पूरे करने के लिए तीन दोस्त बन गए चोर, इसमें एक नाबालिग भी शामिल, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Theft #ThreeYouthsArrested #Crime #MoradabadCrimeNews #MoradabadCrimeUpdate #UpCrimeNews #UpPolice #MoradabadPoliceCrime #SubahSamachar