UP: 'मैंने लाशों को उठाया...', अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन ने इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो; एक साथ पहुंचे छह शव

मुरादाबाद के कुंदरकी के अब्दुल्लापुर गांव में सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे जब एक साथ छह शव पहुंचे तो गमगीन घरों की सिसकियां चीख पुकार में बदल गईं। सन्नाटे में डूबी गलियों की खामोशी बच्चों, महिलाओं के विलाप से भर गई। कुछ देर बाद सुमन के शव को उसके परिजन उसकी ससुराल मधपुरी ले गए और अब्दुल्लापुर में दोपहर करीब एक बजे पांच अर्थियां एक साथ उठीं तो हर आंख नम हो गई। गांव के पास ही पांचों को अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के बाद से ही अब्दुल्लापुर गांव गम में डूबा हुआ था। रविवार की रात भर लोग सो नहीं पाए थे। शवों के आने का इंतजार किया जा रहा था। वहीं, भीषण हादसे में जान गंवाने वाली सीमा, आरती, अभय, संजू, अनाया और सुमन के शव का सोमवार की सुबह चार बजे तक पोस्टमार्टम चला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'मैंने लाशों को उठाया...', अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन ने इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो; एक साथ पहुंचे छह शव #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadRoadAccident #RoadAccident #SubahSamachar