Moradabad: दहेज में नहीं मिले 50 लाख तो बाैखलाए ससुराली, महिला को दीं यातनाएं, दवा खिलाकर करवा दिया गर्भपात
दहेज में 50 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर महिला को ससुराल में तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। महिला थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भगतपुर क्षेत्र में रहन वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अप्रैल 2021 को उसकी शादी बिजनौर जनपद के शिवाला कला क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज में 50 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता गर्भवती हुई तो उसके इलाज के बहाने पति व सास ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। महिला की हालत बिगड़ गई तो उसकी मां ने उसे एक गुर्दा देकर जान बचाई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला से छेड़खानी, विरोध पर कमरे में बंद कर पीटा अगवानपुर कस्बे में बुधवार को बच्चों के विवाद में कुछ युवकों ने महिला को कमरे में बंद करके छेड़खानी की। विरोध पर महिला और उसके बेटे की पिटाई कर दी। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अगवानपुर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसका बेटा कस्बे में अपनी नानी के यहां जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने उसको रोक कर पिटाई कर दी और जबरन अपने घर ले गए। महिला ने आरोपियों के घर पहुंचकर घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध पर आरोपी महिला और उसके बेटे को खींचकर कमरे में ले गए और मारपीट की। इससे मोहल्ले में हंगामा हो गया। लोगों ने महिला और उसके बेटे को कमरे से बाहर निकलवाया। पीड़िता ने चाैकी में तहरीर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:35 IST
Moradabad: दहेज में नहीं मिले 50 लाख तो बाैखलाए ससुराली, महिला को दीं यातनाएं, दवा खिलाकर करवा दिया गर्भपात #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Dowry #CrimeAgainstWomen #MoradabadPolice #MoradabadCrimeNews #UpCrimeNews #TortureOfWoman #DowryCaseMoradabad #SubahSamachar