Moradabad: होटल स्वामी ने बंद कमरे किया टाॅर्चर, उत्पीड़न से परेशान कर्मी ने दी जान, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

भोजपुर क्षेत्र में होटल स्वामी ने सफाईकर्मी अशोक कुमार (37) को मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर इस कदर उत्पीड़न किया कि उसने भगतपुर क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घटना के 18 दिन बाद एसएसपी के आदेश पर सफाईकर्मी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने होटल स्वामी शानू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: होटल स्वामी ने बंद कमरे किया टाॅर्चर, उत्पीड़न से परेशान कर्मी ने दी जान, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Death #HotelWorker #BhojpurPolice #MoradabadCrimeNews #MoradabadHotelWorkerDeath #MoradabadUpdate #SubahSamachar