Moradabad:12 जनवरी से चलेगी हरिद्वार-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, कोहरे के कारण रद्द की गई थी ट्रेन

मुरादाबाद में माघ मेले को देखते हुए रेलवे ने हरिद्वार-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस को बहाल किया गया है। ये ट्रेन कोहरे के कारण निरस्त की गई थी। 12 जनवरी को ट्रेन प्रयागराज से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। जबकि 13 जनवरी को इसका दूसरा रेक हरिद्वार से प्रयागराज संगम के लिए चलेगा। प्रयागराज से हरिद्वार जाते समय ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन पर सुबह 10:20 बजे पहुंचेंगी। जबकि हरिद्वार से प्रयागराज जाते हुए शाम सवा 7 बजे मुरादाबाद जंक्शन पर 8 मिनट के लिए ठहरेगी।सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेल मंडल के रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, शाहजहांपुर, हरदोई स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा बरेली से प्रयागराज संगम के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस भी 11 जनवरी से बहाल हो जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad:12 जनवरी से चलेगी हरिद्वार-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, कोहरे के कारण रद्द की गई थी ट्रेन #CityStates #Moradabad #MoradabadNewsToday #MoradabadNews #HaridwarPrayagrajLinkExpress #SubahSamachar