Moradabad: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनकर आई छात्राओं को गेट पर रोका, सपा छात्र सभा ने दिया धरना

मुरादाबाद में हिंदू कॉलेज के गेट पर बुधवार दोपहर जमकर हंगामा हो गया। बुर्का पहनकर आईं छात्राओं को रोक लिया। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें ड्रेस कोड में ही प्रवेश देने की बात कही तो वह विरोध करने लगीं। सूचना मिलने पर सपा छात्र सभा के पदाधिकारी आ गए और उन्होंने हंगामा किया। इस दौरान धरना देकर कालेज प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन देकर छात्राओं को क्लासरूम तक बुर्के में जाने की अनुमति मांगी। हिंदू कॉलेज में एक जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके बाद से सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस में ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए गेट पर ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार दोपहर कुछ छात्राएं बुर्के में पहुंचीं। महिला प्रोफेसर ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह ड्रेस में आएं। इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कुछ ही देर में वहां सपा छात्र सपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। वो गेट पर ही धरने पर बैठ गए। छात्राओं ने कहा कि ये उनका अधिकार है कि वो बुर्के में कॉलेज जाएंगी। पहले बुर्के में आती रही हैं। हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन और छात्राओं से बात की। इसके बाद छात्राएं चली गईं। सपा छात्र सभा की ओर से प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि छात्राओं को क्लास रूम तक बुर्के में जाने की अनुमति दी जाए। कॉलेज के गेट पर छात्राओं के बुर्का उतरवाना ठीक नहीं है। इससे छात्राओं की संख्या कम हो जाएगी। हिंदू कॉलेज के जीफ प्राक्टर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि दो माह पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि एक जनवरी से कॉलेज में ड्रेस पहनकर आना अनिवार्य है। यह नियम सभी के लिए लागू है। कॉलेज प्रशासन का निर्णय सभी को मानना चाहिए। छात्राओं के लिए कॉलेज गेट पर एक कक्ष बनाया गया है। यहां छात्राएं बुर्का बदल सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनकर आई छात्राओं को गेट पर रोका, सपा छात्र सभा ने दिया धरना #CityStates #Moradabad #MoradabadNews #MoradabadTodayNews #MoradabadCollage #SubahSamachar