मुरादाबाद: ट्यूबवेल से पानी के साथ निकली मछलियां, अफवाह के बाद माैके पर जुटे लोग, बताने लगे कुदरत का चमत्कार

बिलारी के सिहारी माला गांव के जंगल में किसान के निजी ट्यूबवेल से पानी के साथ मछली निकलने की अफवाह फैल गई। इससे माैके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सिहारी माला गांव में सूफी बन्ने मियां की दरगाह के निकट किसान का ट्यूबवेल है। ग्रामीणों के बताया कि सुबह के समय ट्यूबवेल से पानी निकलने के दाैरान कुछ छोटी मछलियां भी निकलती दिखाई दीं। पानी के साथ मछलियां निकलने की अफवाह पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ग्रामीण इसे कुदरत का चमत्कार बताने लगे। जब भीड़ इकटठा हुई तब पानी में ग्रामीणों को मछलियां नजर नहीं आईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुरादाबाद: ट्यूबवेल से पानी के साथ निकली मछलियां, अफवाह के बाद माैके पर जुटे लोग, बताने लगे कुदरत का चमत्कार #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #BilariFish #BilariTubewell #BilariNews #MoradabadUpdateNews #UpNews #FishRumourUp #SubahSamachar