Moradabad: कटघर में फिर वर्चस्व की लड़ाई.... पथराव और फायरिंग, दुकानदार को मारी गोली, दो अन्य युवक भी घायल
कटघर के भदौड़ा में फिर वर्चस्व की जंग में दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई जिसमें बीच बचाव करने आए दुकानदार राजेंद्र उर्फ राजू गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो अन्य युवक वासु और अनु भी घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। कटघर के दस सराय दुर्गेश नगर भदौड़ा में करीब एक माह पहले हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अपना वर्चस्व कायम करने के लिए दूसरे हिस्ट्रीशीटर ने अंजाम दिया था। इसके इसी क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की गई फिर भाजपा नेता के भतीजे को मौत के घाट उतार दिया गया। बुधवार की रात वर्चस्व की जंग में फिर दो पक्ष भिड़ गए। भदौड़ा निवासी वासु शर्मा और राहुल सागर रंजिश चल रही थी। बुधवार रात करीब नौ बजे दोनों फिर से आमने-सामने आ गए। दोनों के पक्षों में अन्य लोग भी शामिल हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वासु मौके से भागकर घर में घुस गया। वासु का आरोप है कि 12 से 15 लोग दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस गए और मारपीट की। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान लोग मारपीट करते हुए डबल फाटक भदौड़ा में परचून की दुकान चलाने वाले राजेंद्र उर्फ राजू के घर तक पहुंच गए। शोर शराबा होने पर राजेंद्र अपने घर से बाहर आए तो वह वह लोगों को समझाकर मामला शांत कराने लगे। इसी दौरान राजू को किसी ने गोली मार दी। इसके बाद दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल राजेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना में दो अन्य युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपी हिरासत में ले लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:04 IST
Moradabad: कटघर में फिर वर्चस्व की लड़ाई.... पथराव और फायरिंग, दुकानदार को मारी गोली, दो अन्य युवक भी घायल #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #KatgharFiring #CrimeNews #MoradabadPolice #MoradabadUpdate #MoradabadFiring #MoradabadStonePelting #MoradabadCrimeNews #SubahSamachar
