मुरादाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारी: डुप्लीकेट वोटरों की सूची से 65 हजार नाम हटे, एआई से पकड़ में आ रहे मामले

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डुप्लीकेट सूची का सत्यापन करने के बाद 65 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसमें मृतकों और एक से अधिक स्थानों वाले वोटरों के नाम शामिल हैं।डुप्लीकेट सूची में शामिल अभी 18 हजार मतदाताओं का सत्यापन होना बाकी है। प्रशासन ने दस दिसंबर तक सत्यापन करने का लक्ष्य रखा है। 23 दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 2021 की सूची के अनुसार 14 लाख 73 हजार 873 मतदाता पाए गए। इस मामले में चुनाव आयोग ने एआई के माध्यम से 2.35 लाख मतदाताओं की सूची जिला प्रशासन को सौंपी थी। हिदायत दी गई कि डुप्लीकेट सूची के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर फर्जी लोगों के नाम हटाए जाएंगे। इस मामले में जिला प्रशासन ने मतदाताओं का सत्यापन करने के लिए क्षेत्रवार बीएलओ को लगाया। पता चला कि एक ग्राम पंचायत में एक ही नाम के चार चार लोग मौजूद हैं लेकिन उनके पिता के नाम भिन्न -भिन्न हैं। कुछ लोगों ने दो - दो स्थान पर मतदाता सूची में नाम अंकित कराया था। इस मामले में 217180 लोगों की जांच की गई। इसके बाद 65070 लोगों के नाम सूची से हटाए गए।अभी 18204 लोगों का सत्यापन 10 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 11 दिसंबर से अनंतिम मतदाता सूची तैयार करने का काम किया जाएगा। 23 दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाना है। इस मामले में लक्ष्य के अनुसार तहसील के कर्मचारी कार्य कर रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुरादाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारी: डुप्लीकेट वोटरों की सूची से 65 हजार नाम हटे, एआई से पकड़ में आ रहे मामले #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #PanchayatElections #MoradabadElectionOfficer #VoterList #UpPanchayatElectionUpdates #UpElectionUpdates #PanchayatElectionNews #SubahSamachar