Gurugram News: पटौदी में बंदर पकड़ने का काम शुरू

पटौदी। नगरपरिषद पटौदी जाटौली मंडी में बंदरों को पकड़ने का काम शुरू किया गया। पिछले कई वर्षों से बंदरों के उत्पात से लोग परेशान थे। जाटौली निवासी सुरेंद्र चौहान के अनुसार, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार बंदरों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। नगरपरिषद चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया ने परिषद के चुनाव के बाद पहली ही हाउस की मीटिंग में सभी पार्षदों की सहमति से बंदरों को पकड़ने के लिए प्रस्ताव पास किया था। परिषद के वार्ड नंबर एक के पार्षद रवि चौहान ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए ठेका दिया गया है। एजेंसी द्वारा बुधवार से अभियान चला गया। राजकीय महाविद्यालय जाटौली से इस अभियान की शुरूआत की। कॉलेज से लगभग आधा दर्जन बंदरों को पकड़ा गया है और आने वाले में 1200 बंदरों को पकड़ कर दूरदराज जंगलों में छोड़ा जाएगा। राजकीय महाविद्यालय जाटौली बंदरों ने अपना मुख्य ठिकाना बनाया हुआ है। नगरपरिषद के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: पटौदी में बंदर पकड़ने का काम शुरू #MonkeyCatchingOperationBeginsInPataudi #SubahSamachar