Yamuna Nagar News: एआई सिस्टम से होगी वन्य प्राणियों की निगरानी

यमुनानगर। हिमाचल की शिवालिक की पहाड़ियों से सटे हरियाणा के सबसे बड़े कलेसर नेशनल पार्क में पहला एआई सिस्टम लगेगा। इससे जहां वन्य प्राणियों की मॉनिटरिंग होगी, वहीं जंगल में होने वाली घुसपैठ की मूवमेंट के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इतना ही जंगल के किस एरिया में कितने वन्य प्राणी विचरण कर रहे उसके बारे में भी पता लगेगा। एआई सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए वन्य प्राणी विभाग में अलग से कंट्रोलरूम भी बनाया जाएगा। इससे कर्मचारियों को भी जंगल में होने वाली हर मूवमेंट के बारे में जानकारी मिलेगी।इसके अलावा कलेसर नेशनल पार्क में तीन मंजिला वॉच टॉवर भी लगेगा। इसमें ऊपर तक आने के लिए घुमारदार सीढि़यों भी लगेंगी। इससे जंगल में सफारी के दौरान सैलानी वॉच टॉवर पर चढ़कर दूरबीन से वन्य प्राणियों की चहलकदमी का आनंद उठा सकेंगे। प्रथम चरण में कलेसर नेशनल पार्क के मुख्यद्वार के पास 18 फीट ऊंचा एक वॉच टॉवर लग चुका है। लेकिन, इस टॉवर एक साथ पांच से छह लोग सीढि़यों के माध्यम से ऊपर जा सकते हैं। परंतु लगने वाला तीन मंजिला वॉच टॉवर में कई प्रकार की सुविधाएं होंगी। उसमें सैलानी व कर्मचारी के बैठने तक की सुविधा भी होगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 02:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: एआई सिस्टम से होगी वन्य प्राणियों की निगरानी #MonitoringOfWildlifeWillBeDoneThroughAISystem #SubahSamachar