Chamba News: मोनिका ने बनाया सबसे बेहतरीन चित्र

संवाद न्यूज एजेंसीचंबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरी में वो दिन योजना के तहत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंचल गौतम ने शिविर मेंं बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर मासिक धर्म, एनीमिया और जीवन के सुनहरे 1000 दिनों के विषय पर चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम, कविता ने द्वितीय जबकि काजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, इंदु ठाकुर द्वितीय और तनवी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अध्यापक विशाखा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साफ-सफाई और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी। मुख्यातिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी वो दिन योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान हिम्मत और सहारा प्रदान करना है। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान उचित आहार-व्यवहार के बारे में भी बताया। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, बच्चे के विकास के 1000 दिन और महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए छात्राओं और अभिभावकों को जागरूक किया। जिला समन्वयक पोषण अभियान से विकास शर्मा ने बताया कि शिविरों में महिलाओं और किशोरियों को योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य और आयुष विभागों के विशेषज्ञों की ओर से दी जा रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में प्रधानाचार्य नवप्रकाश पुरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन कुमारी, मीना देवी, मधुबाला, काली देवी और रेखा देवी, समलेउ पंचायत प्रधान नरेंद्र, कांत शर्मा, जागृति और अजय भारद्वाज मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Programe chamba



Chamba News: मोनिका ने बनाया सबसे बेहतरीन चित्र #Programe #Chamba #SubahSamachar