Bareilly News: थैली काट कर चोरी किए रुपये, महिला सहित तीन गिरफ्तार
फरीदपुर। थैली काटकर दस हजार रुपये चोरी करने के आरोप में पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।कस्बे के मोहल्ला लाइन पार मठिया निवासी महिला हर देवी सराफा की दुकान पर अपने आभूषण गिरवी रखकर 10 हजार रुपये लिए। उन्होंने रुपये थैली में रख लिए। तभी एक व्यक्ति ने उसके थैली को ब्लेड से काटकर रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित महिला को जब जानकारी हुई तो उसने अपने पास खड़े हुए लोगो को देखा तो वह थोड़ी दूर जा चुके थे। तभी महिला ने अपनी देवरानी की मदद से उसे व उसके साथ आई महिला व एक अन्य साथी को पकड़ लिया। उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी इरफान खा, शकील बानो व शाहरुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:28 IST
Bareilly News: थैली काट कर चोरी किए रुपये, महिला सहित तीन गिरफ्तार #MoneyStolenByCuttingTheBag #ThreeIncludingAWomanArrested #SubahSamachar