मनी लॉन्ड्रिंग मामला : सरीन के बाद डॉ. कोमल पर गिरफ्तारी की तलवार, अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया मोड़ आया है। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी करीबी सहयोगी डॉ. कोमल खन्ना की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। विशेष न्यायालय ने साफ कहा है कि धन शोधन का पूरा ट्रेल खंगालने के लिए आरोपी की हिरासत जरूरी है। इसी कड़े रुख के चलते अदालत ने कोमल खन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इस फैसले के बाद उनकी गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनी लॉन्ड्रिंग मामला : सरीन के बाद डॉ. कोमल पर गिरफ्तारी की तलवार, अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #NishantSareenDrKomalKhannaMoneyLaundering #DrKomalKhannaAnticipatoryBailRejectedEd #ZeniaPharmaceuticalsEdProbeHimachal #HimachalDrugControllerArrestMoneyLaundering #KomalKhannaNishantSareenPharmaScam #EdCustodyNeededMoneyTrailHimachal #PanchkulaHaryanaZeniaPharmaEdCase #SubahSamachar