द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के क्लाइमैक्स सीन को लेकर मोना सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- सिर्फ बॉबी और मुझे…

आर्यन खान द्वारा निर्देशित पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने दर्शकों को आकर्षित करने का काम किया था। अब इस सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मोना सिंह ने बताया कि उन्होंनेऔर बॉबी देओल ने इस सीरीज से जुड़े राज को कई सालतक छुपा कर रखा था। पढ़िए पूरी खबर। दो साल तक उस राज को छुपाए रखा अभिनेत्री मोना सिंह ने पीटीआई से बात की। उन्होंने कहा, सिर्फ बॉबी देओल और मुझे ही क्लाइमेक्स के बारे में पता था, सिर्फ हम दोनों को। आर्यन यह बात किसी और को नहीं बताना चाहता थे। यहां तक कि शो का शीर्षक भी, बॉबी सर और मुझे ही पता था। मैं चुप रही और उस बोझ को ढोती रही, दो साल तक उस राज को छुपाए रखा, जो मेरे लिए नामुमकिन है। लेकिन यह सब सार्थक रहा। मुझे बहुत मजा आया। मैं इसका हिस्सा बनकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। मैं सचमुच बहुत खुश हूं। यह खबर भी पढ़ें:मुझे ग्रे किरदार निभाने में मजा आता है, दिल्ली क्राइम 3 में खुद की भूमिका पर हुमा कुरैशी ने दी प्रतिक्रिया मोना सिंह ने आर्यन खान की तारीफ की आगे बातचीत में अभिनेत्री ने बताया, मैं पंजाब में किसी और चीज की शूटिंग कर रही थी और उन्होंने (आर्यन खान) ने मुझे जनवरी के महीने में फोन किया। उन्होंने कहा, 'हमें सभी रिकॉर्डिंग देनेहैं, इसलिए हमें अभी इस गाने की शूटिंग करनी है और आपका समय आ गया है। मैंने कहा कि ठीक है। इसलिए, मैं एक दिन के लिए बॉम्बे आई और फिर आर्यन ने मुझे सब बताया। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनीष चौधरी, मोना सिंह, विजयंत कोहली, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर और रजत बेदी जैसे कलाकार नजर आए हैं। कहानी आसमान सिंह (लक्ष्य) नाम के एक ऐसे नौजवान की है जो फिल्मों की दुनिया में बड़ा नाम कमाने का सपना लेकर आता है। उसके साथ उसका दोस्त परवेज (राघव जुयाल) और मैनेजर सान्या (आन्या सिंह) उसका साथ देते हैं। यह कहानी न सिर्फ ग्लैमर की दुनिया की चमक दिखाती है बल्कि उसके पीछे की अंधेरी सच्चाइयों को भी उजागर करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के क्लाइमैक्स सीन को लेकर मोना सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- सिर्फ बॉबी और मुझे… #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #TheBadsOfBollywood #MonaSingh #MonaSinghOnTheBadsOfBollywood #TheBadsOfBollywoodClimaxScene #SubahSamachar