UP News: दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, अस्पताल में उम्र बताई 20 साल, एफआईआर में 13; उठ रहे सवाल
जौनपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुष्कर्म पीड़िता ने सोमवार को स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजनों ने अस्पताल में पीड़िता की उम्र 20 साल बताई है, जबकि प्राथमिकी में 13 साल दर्ज है। इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या है पूरा मामला क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आरोपी शाहगंज रेलवे स्टेशन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। आरोप है कि उसी के गांव की 13 वर्षीय किशोरी खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने खेत में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। लोकलाज और डर से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। अचानक पीड़िता के पेट में दर्द हुआ। अस्पताल में जांच कराने पर उसके गर्भवती होने के बारे में पता चला। इसके बाद परिवार के लोगों ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने घटना की जानकारी दी। 16 सितंबर को परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस के रिकॉर्ड में पीड़िता की उम्र 13 वर्ष दर्ज है, पुलिस ने आरोपी को 17 सितंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, वहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इधर, सोमवार को पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां 20 साल उम्र बताते हुए प्रसव कराया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने बताया कि परिजनों ने उम्र 20 वर्ष बताई थी, जिसे रजिस्टर में दर्ज करते हुए प्रसव कराया गया है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्राथमिकी दर्ज है। जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:58 IST
UP News: दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, अस्पताल में उम्र बताई 20 साल, एफआईआर में 13; उठ रहे सवाल #CityStates #Jaunpur #Varanasi #UttarPradesh #JaunpurNews #CrimeNews #UpNews #SubahSamachar
