Moradabad News: सर्जरी कराकर घर लौटे मोहसिन खान, बोले - जल्द ही फिट होकर करूंगा वापसी

मुरादाबाद। तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट की वजह से आईपीएल के मौजूदा संस्करण से बाहर हो गए। नौ अप्रैल को उन्होंने मुंबई में सर्जरी कराई। अब वह अपने गृह जनपद संभल लौट चुके हैं। डॉक्टरों ने उन्हें पांच महीने तक मैदान से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी है। मोहसिन फिलहाल अपने घर पर हैं और रिकवरी की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। मोहसिन खान को आईपीएल-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलना था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इससे पहले आईपीएल-2022 की नीलामी में मोहसिन को फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। मोहसिन ने 2022 से 2024 तक कुल 23 मैच खेले और इसमें से कई मैचों में उन्होंने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इन 23 मैचों में उन्होंने कुल 27 विकेट अपने नाम किए। मोहसिन के इस शानदार प्रदर्शन पर फ्रेंचाइजी ने इस वर्ष मेगा नीलामी में उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस बार टीम में उन्हें प्रमुखता से मौका देने वाली थी, लेकिन घुटने में चोट के चलते वह आईपीएल के शुरू होने से पहले ही पूरे संस्करण से बाहर हो गए।फ्रेंचाइजी ने आईपीएल से पहले ही मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर लिया था। इसके बाद वह मुंबई पहुंचे, जहां नौ अप्रैल को कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में उनके घुटने की सफल सर्जरी हुई। सर्जरी कराने के बाद वह अपने गृह जनपद लौटे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने पांच महीने तक आराम करने की सलाह दी है। वह पूरी तरह से रिकवर होने के बाद मैदान में वापसी करेंगे। मोहसिन ने कहा कि आईपीएल न खेल पाने का मलाल तो है, लेकिन वह सिर्फ मैदान से दूर हैं। उनका दिल अब भी टीम के साथ जुड़ा हुआ है। टीम उनके लिए परिवार की तरह है। टीम ने मुश्किल दौर में भी उनका साथ दिया है। वह रिकवर होकर उसी जोश के साथ मैदान में लौटेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: सर्जरी कराकर घर लौटे मोहसिन खान, बोले - जल्द ही फिट होकर करूंगा वापसी #MohsinKhanReturnedHomeAfterSurgery #Said-IWillBeFitSoonAndWillReturn #SubahSamachar