जिंदगी कैसे बदलती है… , प्रियदर्शन की हैवान में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री; निर्देशक ने ऐसे किया वेलकम
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म हैवान लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और सेट सेकई तस्वीरें भी कास्ट की सामने आ चुकी हैं। प्रियदर्शन की इस फिल्म में अब मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की भी एंट्री हो गई है। ये पहले से ही कहा जा रहा था कि मोहनलाल इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अब ये कंफर्म हो गया है कि मोहनलाल फिल्म का हिस्सा हैं और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद निर्देशक प्रियदर्शन ने दी है। मोहनलाल ने शुरू की शूटिंग निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर हैवान के सेट से एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वो अभिनेता सैफ अली खान और मोहनलाल के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में उनके साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी नजर आ रही है। इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रियदर्शन ने मोहनलाल के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। कैप्शन में प्रियदर्शन ने लिखा, जिंदगी को देखो यह कैसे बदलती है। मैं यहां हूं, हैवान के शूटिंग सेट पर, अपने सबसे बड़े क्रिकेट नायकों में से एक और अपने पसंदीदा फिल्म आइकन के बेटे के साथ काम कर रहा हूं। सच में, भगवान दयालु हैं। View this post on Instagram A post shared by Priyadarshan (@priyadarshan.official) मोहनलाल का होगा कैमियो मोहनलाल हैवान में कैमियो करते दिखेंगे। फिल्म में सैफ अली खान एक अंधे की भूमिका निभाएंगे, जबकि अक्षय कुमार फिल्म में विलेन बने हुए हैं। मोहनलाल की जो तस्वीर प्रियदर्शन ने साझा की है, उसको देखकर ऐसा लगता है कि वो भी फिल्म में एक ब्लाइंड मैन का किरदार निभाएंगे। क्योंकि उनके और सैफ अली दोनों कीआंखों पर काला चश्मा और हाथों में ब्लैक स्टिक नजर आ रही है। हालांकि, अभी तक मोहनलाल के किरदार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस साल मोहनलाल की अब तक तीन फिल्में हो चुकी हैं रिलीज बात करें मोहनलाल के वर्कफ्रंट की तो इस साल अब तक मोहनलाल की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें एल 2 एम्पुरान, थुडारम और हृदयपूर्वम शामिल हैं। वहीं उनकी अगली फिल्म 'वृषभ' भी अपनी रिलीज को तैयार है। 'वृषभ' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। यह एक पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म से मोहनलाल का लुक सामने आ चुका है। इसके अलावा ममूटी और फहाद फासिल के साथ उनकी अगली फिल्म 'पैट्रियट' का टीजर भी रिलीज हो चुका है। अब उन्होंने हैवान की शूटिंग शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:37 IST
जिंदगी कैसे बदलती है… , प्रियदर्शन की हैवान में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री; निर्देशक ने ऐसे किया वेलकम #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #Mohanlal #Priyadarshan #AkshayKumar #Haiwaan #SaifAliKhan #HaiwaanMovie #SubahSamachar
