Punjab: पुलिस ने ढूंढ निकाले 250 मोबाइल, अगर आपका फोन हुआ है गुम या चोरी तो यहां करें शिकायत
अगर आपको मोबाइल फोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो अपको पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि घर बैठे ही आप मोबाइल फोन की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। आपकी शिकायत दर्ज होते ही पुलिस मोबाइल को ढूंढ कर आपको सही सलामत सौंप देगी। इसी तरह पंजाब के मोगा जिले में कुछ महीनों में लोगों की तरफ से सीईआईआर पोर्टल पर अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन के संबंध में ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मोगा पुलिस ने एक जून 2025 से अब तक 250 मोबाइल फोन विभिन्न जिलों और राज्यों से बरामद किए हैं। मोगा पुलिस की तरफ से शुक्रवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में इन मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को वापस सौंपा गया। इस अवसर पर मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और आम जनता ने भी पुलिस की इस मुहिम की प्रशंसा की। मोगा पुलिस ने अब तक इस वर्ष से लगभग एक हजार गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके असली मालिकों को वापस किए हैं। एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि आगे भी मोगा पुलिस तकनीकी माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की ट्रेसिंग तेजी से करेगी ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनके मालिकों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो वह तुरंत सीईआईआर पोर्टल (https://www.ceir.gov.in) पर इसकी रिपोर्ट दर्ज करें। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति से मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें।किसी संदिग्ध या अज्ञात व्यक्ति से बिना दस्तावेजो के मोबाइल न खरीदें। अगर कहीं कोई लावारिस मोबाइल फोन मिले तो उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके। मोबाइल में सिक्योरिटी लॉक अवश्य लगाएं और किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ ओटीपी साझा न करें। साथ ही सीईआईआर पोर्टल के बारे में दूसरों को भी जागरूक करें ताकि उनका गुम हुआ मोबाइल फोन जल्द मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 16:20 IST
Punjab: पुलिस ने ढूंढ निकाले 250 मोबाइल, अगर आपका फोन हुआ है गुम या चोरी तो यहां करें शिकायत #Crime #Chandigarh-punjab #PunjabPolice #CeirPortal #MobilePhone #SubahSamachar