मोदी सरकार का ऐतिहासिक जीएसटी सुधार : सुमीत शर्मा
गरीब की थाली में सीधी राहत, नशे और विलासिता पर सख़्तीसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। भाजपा प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा ने कहा कि जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले से किसानों, छोटे कारोबारियों और मध्यमवर्ग को बड़ी राहत मिली है। टैक्स ढांचा अब मुख्यतः दो स्लैब (5% और 18%) में सरल हो गया है, जबकि सिन, लक्ज़री वस्तुओं पर 40% टैक्स रहेगा। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे महंगाई पर भी नियंत्रण होगा।उन्होंने कहा कि दूध, पनीर, रोटी व पराठा जैसी ज़रूरी चीज़ों को जीएसटी मुक्त करना गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ा तोहफ़ा है। ट्रैक्टर टायर सस्ते होने से किसानों को भी राहत मिलेगी। वहीं, सिगरेट-शराब जैसी वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाकर नशे की रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सुमीत शर्मा ने कहा कि यह फैसला गरीब की थाली में खुशहाली और समाज में नशामुक्ति का संकल्प है। जनता से आह्वान है कि वे ऐसे जनहितैषी निर्णयों का स्वागत करें और मजबूत भारत के निर्माण में सहयोग दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:26 IST
मोदी सरकार का ऐतिहासिक जीएसटी सुधार : सुमीत शर्मा #ModiGovernment'sHistoricGSTReform:SumeetSharma #SubahSamachar